AKTU Admission 2025 Counselling last date

IET Lucknow में दाखिला लेने के लिए सोच रहे हैं तो ये अंतिम मौका है | AKTU Lucknow से सम्बद्ध संस्थानों में दाखिला लेने के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 06 जुलाई कर दी गयी है | यह बदलाव उन छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है जो किसी कारणवश अभी तक पंजीकरण नहीं कर पाए थे |

कहाँ करना होगा पंजीकरण ?

छात्रों को पंजीकरण के लिए AKTU की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करके पंजीकरण कर सकते हैं | इसके लिए आपको ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करना है जिससे आप UPTAC (Uttar Pradesh Technical Admission Counselling) के पेज पर आ जायेंगे |

क्या है UPTAC ?

UPTAC (Uttar Pradesh Technical Admission Counselling) के जरिये राज्य के विभिन्न B.Tech, B.Arch, MBA, MCA आदि अन्य तकनीकी कोर्सेज़ में दाखिले की प्रक्रिया होती है। यह काउंसलिंग AKTU (Dr. A.P.J. Abdul Kalam Technical University) के अंतर्गत होती है।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

काउंसलिंग में प्रतिभाग करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित हैं:

क्र.सं.कार्यक्रमतारीख
1.पंजीकरण प्रारंभ10 जून 2025
2.अंतिम तिथि (पहले)30 जून 2025
3.नई अंतिम तिथि6 जुलाई 2025
4.डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन11 – 8 जुलाई 2025
5.चॉइस फीलिंग12 – 14 जुलाई 2025
6.सीट अलॉटमेंट (पहला राउंड)16 जुलाई 2025

नामांकन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट
  • JEE Main 2025 का स्कोर कार्ड (B.Tech के लिए)
  • जाति /EWS प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • फोटो की स्कैन कॉपी

कौन कर सकता है आवेदन ?

  • वे छात्र जिन्होंने JEE MAINS 2025 या CUET 2025 में प्रतिभाग किया हो और परीक्षा को पास किया हो |
  • MBA/MCA उम्मीदवारों के लिए CUET-PG या अन्य पात्र परीक्षाएं मान्य हैं।

नामांकन कैसे करें? (Step-by-Step Guide)

👉 UPTAC की आधिकारिक वेबसाइट https://uptac.admissions.nic.in पर जाएं।

👉 New Registration पर क्लिक करें और विवरण भरें।

👉 फीस का भुगतान करें |

👉 दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें।

👉 रसीद और रजिस्ट्रेशन स्लिप डाउनलोड करना न भूलें।

महत्वपूर्ण लिंक :

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *