World Environment Day 2025 IET Lucknow

विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर आज आईईटी लखनऊ में पर्यावरण संरक्षण एवं सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि आज संस्थान में वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया | इस वृक्षारोपण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने पीपल, बरगद और पाकड़ जैसे पर्यावरण के लिए उपयोगी पौधों का रोपण कर “हरिशंकरी” परंपरा को जीवंत किया।

विधायक डॉ. नीरज बोरा ने इस विशेष दिन को याद करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एवं पर्यावरण संरक्षक माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस है इसलिए आज का दिन और खास हो जाता है | मुख्यमंत्री जी का जीवन संयम, सेवा एवं प्रकृति प्रेम का प्रतीक है, और इसी भावना के अनुरूप संस्थान में आज वृक्षारोपण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

उन्होंने हरिशंकरी वृक्षारोपण की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह परंपरा संस्कृति और पारिस्थितिकी के अद्भुत संगम का प्रतीक है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके प्रकृति-प्रेम से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

संस्थान के निदेशक ने विधायक डॉ. नीरज बोरा का स्वागत किया तथा वृक्षारोपण में सहभागिता कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाया।

इसी के साथ साथ संस्थान की IEEE स्टूडेंट टीम द्वारा प्रो. नीलम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र प्लास्टिक प्रदूषण, सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव और अपशिष्ट प्रबंधन पर केंद्रित था।

इस अवसर पर प्रो. विनीत कंसल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी केवल सरकारी नीतियों तक सीमित नहीं है, यह हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने नवाचार, पुन: उपयोग (Reuse) और रीसाइक्लिंग की आवश्यकता पर बल दिया। इसी क्रम में संस्थान में “एक वृक्ष माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत भी वृक्षारोपण किया गया, जिससे छात्रों और शिक्षकों ने अपनी भावनाओं को पर्यावरण सेवा से जोड़ने का सुंदर प्रयास किया।

मुख्य वक्ता डॉ. प्रदीप कुमार ने प्लास्टिक के अनियंत्रित उपयोग से उत्पन्न पर्यावरणीय संकटों पर प्रकाश डाला और भविष्य की पीढ़ियों को जागरूक करने हेतु निरंतर अभियान चलाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में प्रो. सुबोध वारिया, प्रो. अरुण कुमार, विभागाध्यक्ष, कुलसचिव डॉ. प्रदीप बाजपाई सहित संस्थान के प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

विश्व पर्यावरण दिवस 2025: अब नहीं तो कब?

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *