
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने 2 जून 2025 को JEE एडवांस्ड 2025 के परिणाम घोषित कर दिए। इस वर्ष कुल 1,87,223 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 1,80,422 ने दोनों पेपर में भाग लिया। इनमें से 54,378 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो कुल उपस्थित उम्मीदवारों का लगभग 30% है ।
🏆 टॉपर कौन हैं?
👨🎓 पुरुष टॉपर: रजित गुप्ता (AIR 1)
कोटा, राजस्थान के निवासी रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। यह पहली बार है जब कोटा के किसी स्थानीय छात्र ने JEE एडवांस्ड में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।
👩🎓 महिला टॉपर: देवदत्ता माझी (AIR 16)
IIT खड़गपुर जोन की देवदत्ता माझी ने 312 अंक प्राप्त कर महिला वर्ग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया और ऑल इंडिया रैंक 16 हासिल की ।
📊 महत्वपूर्ण आंकड़े
पंजीकृत उम्मीदवार: 1,87,223
परीक्षा में सम्मिलित उम्मीदवार: 1,80,422
उत्तीर्ण उम्मीदवार: 54,378
उत्तीर्ण प्रतिशत: लगभग 30%
परीक्षा की तिथि: 18 मई 2025
परिणाम की तिथि: 2 जून 2025
परीक्षा आयोजक: IIT कानपुर https://jeeadv.ac.in/
पहले की तुलना में कटऑफ कम हुई
इस वर्ष सभी श्रेणियों में कटऑफ पहले की तुलना में गिरी है इसके अलग अलग मायने हो सकते हैं | कटऑफ प्रतिशत निम्नलिखित है :

तथा क्वालीफाइंग मार्क्स निम्नलिखित है :

अपना रिजल्ट यहाँ से देखें:
अपना रिजल्ट यहाँ से क्लिक करके देख सकते हैं |
अपना रजिस्ट्रेशन न0 यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं :
https://cportal.jeeadv.ac.in/forget-reg
जोसा काउंसलिंग ( josaa counselling ) के लिए रजिस्ट्रेशन 3 जून से
आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग 3 जून से शुरू हो रही है | इस वर्ष जोसा काउंसलिंग से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपल आईटी और 47 जीएफटीआई में प्रवेश ले सकते हैं | काउंसलिंग पूर्णतया ऑनलाइन होगी और यह 3 जून से 28 जुलाई के बीच छ चरणों में होगी |
कब शुरू होगा काउंसलिंग का प्रथम चरण
जोसा काउंसलिंग का प्रथम चरण 3 जून से 12 जून तक ऑनलाइन नामांकन और चॉइस भर सकते हैं तथा 14 जून को प्रथम चरण का सीट अलोटमेंट होगा | जिन छात्रों को प्रथम चरण में सीट अलोट होगा उसे एक्सेप्ट फीस जमा करके 19 जून तक सीट कन्फर्म करनी होगी | पूर्ण जानकारी जोसा की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं |
काउंसलिंग में किन डाक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत
काउंसलिंग हेतु निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स तैयार करना जरुरी है :
- कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
- श्रेणी या PWD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- JEE मेन / एडवांस एडमिट कार्ड
- मेडिकल प्रमाण पत्र