आईईटी लखनऊ के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र तेजस गर्ग द्वारा स्थापित स्टार्टअप “भारतवर्क्स” ने TiE U, उत्तर प्रदेश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से लगभग 160 स्टार्टअप टीमों ने भाग लिया था। इनमें से 06 टीमों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। प्रदेश के राजधानी लखनऊ में आयोजित फाइनल राउंड में “भारतवर्क्स” ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया और ₹20,000 की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप हासिल की।
अब भारतवर्क्स टीम उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेगी | राष्ट्रीय प्रतियोगिता जयपुर में प्रस्तावित है | इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के विजेता अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
क्या है भारतवर्क्स
भारतवर्क्स सोशल सेक्टर में काम करता है, यह unskilled लेबर के संघर्षपूर्ण जीवन को खुशहाल और बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है | लेबर को काम के लिए लेबर चौराहे पर भटकना पड़ता है और कभी कभी काम भी नहीं मिलता है | इसको सुगम बनाने के लिए तेजस ने एक प्लेटफार्म बनाया है जो काम देने वाले और काम करने वाले दोनों के लिए सहायक होगा | इसके लिए तेजस ने लखनऊ की एक कंपनी से MoU भी किया है |
भारतवर्क्स unskilled लेबरों को प्रशिक्षण देकर ट्रेन करेगा और एक पूल बनाकर रोजगार मुहैया कराएगा |
TiE क्या है?
आपको बताते चले कि TiE (The Indus Entrepreneurs) एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है जो उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है। यह संगठन 14 देशों में फैले 60 से अधिक चैप्टरों के माध्यम से मेंटॉरशिप, नेटवर्किंग और निवेश के अवसर प्रदान करता है।
संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान के इन्क्यूबेशन सेण्टर में 06 रजिस्टर्ड स्टूडेंट स्टार्टअप हैं जो अपने स्टार्टअप को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, जबकि 10 से अधिक टीम नवाचार पर काम कर रही है | प्रो कंसल ने यह भी बताया कि आईईटी लखनऊ का यह उपलब्धि संस्थान के नवाचार और स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के प्रयासों का परिणाम है। संस्थान लगातार विद्यार्थियों को जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बनने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस शानदार उपलब्धि के लिए संस्थान के निदेशक ने इन्क्यूबेशन सेण्टर की टीम प्रो सीतालक्ष्मी, डॉ पुष्कर त्रिपाठी, डॉ प्रदीप कुमार और संदीप कुमार को धन्यवाद दिया |