
हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है | हरियाणा की हिसार पुलिस ने शनिवार को ज्योति को कोर्ट में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर ले लिया है |
आपको बता दें कि पहलगाम हमले के बाद सरकार की लगातार कार्यवाही जारी है, पाकिस्तानी जासूसी लगातार गिरफ्तार किये जा रहे हैं | पिछले एक हफ्ते में ज्योति के अलावा हरियाणा से 3 और पंजाब से 3 पाकिस्तानी जासूसी गिरफ्तार किये गए |
हिसार पुलिस के मुताबिक, ज्योति पकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के अधिकारियों से लगातार संपर्क में थी और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भारत की गोपनीय जानकारी साझा कर रही थी | बताया जा रहा है कि ज्योति 2-3 बार पकिस्तान की यात्रा भी कर चुकी है जिसकी विडियो और तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल हैं |

ज्योति हिसार की रहने वाली है,
ज्योति 33 वर्ष की है और हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी में रहती है | ज्योति अभी अविवाहित है और दिल्ली में रहती है |
ज्योति के पिता हरीश कुमार मल्होत्रा रिटायर्ड कर्मचारी हैं |
कितना पढ़ी है ज्योति?
ज्योति ने BA की पढाई की है | पढाई के बाद गुरुग्राम के एक निजी कंपनी में काम करती थी, लेकिन कोविड के दौरान उसकी नौकरी चली गयी | इसके बाद ब्लॉगर बन गयी |
बताया जा रहा है कि ज्योति सोशल मीडिया के माध्यम से ही पाकिस्तान के अधिकारियों के संपर्क में आई | ज्योति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं |
ज्योति कैसे पाकिस्तानी के संपर्क में आई
जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति ने पिछले दो सालों में पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, भूटान और थाईलैंड की यात्रा की है | साल 2023 में अपने यूट्यूब चैनल “ट्रेवल विद जो” के शूट के बहाने पाकिस्तान गयी थी | यह यात्रा उसने पाकिस्तान उच्चायोग के जरिए वीजा लेकर की थी | इस दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के अधिकारी एहसान उर रहीम उर्फ़ दानिश से हुई |
रिपोर्ट के अनुसार, ज्योति पाकिस्तानी अजेंटो से वाटसएप, टेलीग्राम और स्नेपचैट जैसे प्लेटफार्म के जरिये संपर्क में रही | ज्योति ने पाकिस्तान के लिए सोशल मीडिया पर अच्छी इमेज पेश कर रही थी तथा साथ में भारत से जुडी संवेदनशील जानकारियां भी साझा कर रही थी |
जासूसी के आरोप में दानिश को इसी महीने 13 मई को भारत देश छोड़ने को कहा गया |
X प्लेटफार्म पर यही ट्रेंड करता रहा
X प्लेटफार्म पर ज्योति मल्होत्रा ही ट्रेंड करती रही, किसी ने कहा कि हर चमकती हुई चीज सोना नहीं होती तो किसी ने सवाल किया कि भारत की ख़ुफ़िया जानकारी ज्योति तक कैसे पहुचीं |
