Site icon The Edu Express

ग्रीनपॉड लैब्स का अनोखा प्रयास: फूड वेस्टेज रोकने के लिए कर रहे एआई और प्लांट साइंस का उपयोग

Greenpod labs

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा फल और सब्जी उत्पादक है, लेकिन Central Institute of Post Harvest Engineering & Technology के अनुसार लगभग 15-40% प्रोडक्ट बिना ग्राहक तक पहुचे ख़राब हो जाते हैं | यह भारत ही नहीं दुनिया की एक बड़ी समस्या है | इसके अलग अलग कारण हो सकते हैं | इस भारी नुकसान की कीमत केवल ग्राहक उठाता है और उसको ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता है | इस समस्या का हल दीपक राजमोहन ने ढूंढ लिया है |

दीपक राजमोहन फ़ूड साइंटिस्ट हैं, जो USA में नौकरी करते थे | राजमोहन ने फ़ूड साइंस में Oklahoma State University से मास्टर्स किया है और Anna University से Agricultural Engineering में बैचलर डिग्री प्राप्त किया है |

कैसे बना ग्रीनपॉड लैब्स ?

दीपक राजमोहन ने देखा इस गंभीर समस्या पर कोई काम नहीं कर रहा है और इस समस्या का अभी भी हल नहीं निकल पाया है | अंततः राजमोहन ने 2019 में नौकरी छोड़ दी और भारत वापस लौट आये | राजमोहन ने निर्णय किया कि वो तमिलनाडु के किसानों, एक्सपोर्टर, ट्रेडर के पास जाकर उनकी असली समस्या को समझेंगे और राजमोहन ने वैसा ही किया | इस कार्य से दीपक को असली समस्या की पहचान हुई और 2020 में ग्रीनपॉड लैब्स की स्थापना हुई |

कैसे काम करता है ग्रीनपॉड?

ग्रीनपॉड फलों और सब्जियों को ज्यादा समय तक फ्रेश रखता है वो भी बिना किसी केमिकल के प्रयोग से | राजमोहन ने बताया कि मनुष्य की तरह फलों और सब्जियों में भी इम्यून सिस्टम होता है | हमारी टेक्नोलॉजी इसे ख़राब होने से रोकती है |

क्या है ग्रीनपॉड?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रीनपॉड एक पेपरयुक्त सैचेट है जिसमे लगभग 20 पौधों के
इनग्रेडिएंट्स से मिलकर तैयार किया गया है | यह सैचेट फलों और सब्जियों के बॉक्स में रख दिया जाता है जो अवयव रिलीज़ करता है जिससे फलों और सब्जियों की शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है | इसे नार्मल ताप पर रख सकते हैं मतलब ठन्डे जगह पर रखने की जरुरत नहीं पड़ती |

इसके प्रयोग से फलों और सब्जियों की शेल्फ लाइफ 40-60 % तक बढ़ जाती है | इस इनोवेशन से कृषि जगत में क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है |

कौन से उत्पादों पर कारगर है ?

राजमोहन के अनुसार, कंपनी अभी केला, आम और खट्टे फलों पर काम कर रही है, जिसे आगे अन्य उत्पादों को भी शामिल किया जायेगा |

Startup India Seed fund scheme (SISFS): कब और कैसे आवेदन करें, पूरी जानकारी

Exit mobile version